उत्तराखंड : उत्तराखंड में आज से मौसम बदलने के आसार हैं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तो निचले और पहाड़ी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है, मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 जनवरी को राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है।