उत्तराखंड : प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज़ भारी से भारी बारिश होने की संभावना है, नैनीताल समेत पांच जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान ने नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर और देहरादून जिले के कुछ इलाकों में सोमवार को भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश भर में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है।





