उत्तराखंड: उत्तराखंड में कल से मौसम बदलने के आसार हैं, मौसम विभाग नें जो पूर्वांनुमान जारी किया है उसके मुताबिक नैनीताल चंपावत, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज चौकीदार हवा चलने की संभावना जारी की गई है और यलो अलर्ट जारी किया गया है…. Post navigation Breaking now: विजिबिलिटी low, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, चंपावत की फ्लाइट कैंसिल…. बड़ी ख़बर: फॉरेस्ट फायर के लिये नोडल अधिकारी बने ये अफ़सर……