उत्तराखंड: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है, राज्य के पर्वतीय इलाकों के 3500 मीटर से ऊंचे वाले हिस्सों में बर्फबारी हो रही है, जबकि कई जिलों में आंधी तूफान और गरज के साथ बारिश की भी खबरें सामने आ रही हैं चमोली में भी मौसम का मिजाज बदला है यहां बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में तेज आंधी तूफान की जानकारी है, 28 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जबकि 29 और 30 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंके दार हवा चलने की आशंका जताई गई है, राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से हल्की वर्षा का अनुमान और 3800 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान जताया गया है, 1 मई को राज्य के अधिकतर स्थानों में आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेदार हवा चल सकती है,