देहरादून: उत्तराखंड के 4 जनपदों चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी में 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन (एवलांच) की low category की संभावना जारी की गयी है, एवलांच की चेतावनी के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है की डीजीआरई चंडीगढ़ द्वारा क्षेत्र विशेष की बर्फबारी,मौसम और अन्य संबंधित चीजों की रेगुलर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है, और तथ्यों के आधार पर दैनिक चेतावनी जारी की जाती है, इसलिये इस संबंध में अपील की गई है की किसी प्रकार की अफवाहें या भ्रामक खबरें ना फैलायें,

error: