नैनीताल/उधम सिंह नगर: मैदानी इलाकों में भले ही घना कोहरा लोगों की मुश्किल बढ़ा रहा हो लेकिन पहाड़ी इलाकों में मौसम बिल्कुल साफ है, नैनीताल में पूरे दिन भर चटक धूप खिल रही है जिससे लोगों को काफी राहत है, हालांकि शाम और रात के वक्त यहां का तापमान 5 डिग्री से काफी नीचे आ रहा है जिससे सर्द रातों में लोगों को थोड़ा मुश्किल हो रही है लेकिन दिन में चटक धूप लोगों को काफी राहत दे रही है….. रविवार को धूप खिली रहने से दिन के समय राज्य के अलग-अलग पहाड़ी इलाकों में कुछ राहत महसूस की गई हालांकि दोपहर बाद हिल स्टेशन में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी, हरिद्वार, रुड़की व उधम सिंहनगर में कोहरे से अधिक ठंड पड़ रही है जिसे अभी कुछ और दिन कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं, यदि आपको भी गुनगुनी धूप का आनंद लेना है तो आप भी इस समय पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ रुख कर सकते हैं, हालांकि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है,

नैनीताल शहर में खिली चटक धूप

error: