The NewsRay desk: उत्तराखंड में 29 मई तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा, मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक राज्य में आज ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और गर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है, इसके अलावा 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है, जबकि 26 और 29 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है, आज हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में दोपहर के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया, तेज मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जिले में भारी बारिश ओलावृष्टि और तेज आंधी तूफान का पूर्वानुमान जताया है, तेज मूसलाधार बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज़ की जा रही है, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, मौसम विभाग ने कल तक नैनीताल जिले में बारिश का पूर्वानुमान जताया है,