The NewsRay desk: मानसून ने पूरे देश में दस्तक दे दी है और हर तरफ बारिश का कहर जारी है, भारी बारिश के चलते एक बड़ी भयावह तस्वीर हिमाचल प्रदेश से सामने आई है, हिमाचल प्रदेश के उना में तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए, पानी के तेज बहाव के चपेट में एक कार आ गई, पानी के तेज बहाव में कार लगातार बहती चली गई, अच्छा यह रहा की कार सवार समय रहते कार से उतरने में सफल रहे,

error: