उत्तराखंड : मौसम विभाग देहरादून उत्तराखंड में मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 2 जून तक उत्तराखंड में आंधी तूफान और बारिश का पूर्वानुमान है, उन्होंने आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है, मौसम विभाग ने 31 मई को गढ़वाल मंडल के जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने तथा 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ कुमाऊँ मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली तथा 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है, 1 और 2 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गयी है, देखिए क्या कहा मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने……..