The NewsRay desk: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, आज से लेकर 26 जून तक राज्य के अधिकतर जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। 23 जून को राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उधम सिंह नगर, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार जिले में भी कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है, बारिश के साथ साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 23 से 26 जून तक राज्य में प्री मानसून एक्टिव रहेगा, जिससे मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है,

error: