Uttarakhand: उत्तराखंड में 31 दिसंबर तक मौसम फिलहाल साफ रहेगा, अभी बारिश और बर्फबारी की आशंका कम है, उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश का अनुमान है, बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा, 27- 28 दिसंबर को उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्य कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है, जबकि 30 और 31 दिसंबर को उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है,