उत्तराखंड: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है, मौसम विभाग में जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक 21 मार्च  को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है जबकि आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं मैदानी इलाकों में आंशिक तौर पर बादल और झोंकेंदार हवा चलने की संभावना है, 22 मार्च को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है राज्य के पिथौरागढ़ , बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी , अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ झोंकेदार हवा चलने के साथ ही कुछ स्थानों में हल्की बारिश भी हो सकती है जिसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

error: