नैनीताल : जिले में लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है, जिले में बारिश के चलते 25 सड़कें बंद है जिन को खोलने का प्रयास जारी है, दूसरी तरफ भीमताल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते एक किसान दो नदियों के बीच में फंस गया, बताया जा रहा है कि किसान अपने खेत में काम देखने गया हुआ था, मूसलाधार बारिश के चलते अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया, किसान ने नदी पार करने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते वह नदी पार नहीं कर सका और दो नदियों के बीच फंस गया, जिसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों ने भीमताल पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर व्यक्ति को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया…