उत्तराखंड: उत्तराखंड में अभी मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ा हुआ है, लगातार 2 दिन से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त ब्यस्त हो चुका है, नदी नाले उफान पर हैं, एक बार फिर से मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं, तेज़ बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो सकते हैं। ऐसे में लोगों से अपील है कि बहुत जरुरी होने पर ही पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करें, नैनीताल जिले में 2 राज्य मार्ग, 2 जिला मार्ग समेत 20 ग्रामीण सड़कें बंद हैं जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है,