हल्द्वानी: कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज़ नहीं होती, और इस कहावत को सच कर दिखाया है हल्द्वानी के रहने वाले अनिकेत सती ने, अनिकेत ने 6th क्लास के लिए सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है, अनिकेत की सफलता से उसके परिजन गदगद हैँ, अनिकेत हल्द्वानी के एक निजी स्कूल में 5वी क्लास का छात्र है, अनिकेत की मां गृहिणी है जबकि उसके पिता मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं… अनिकेत की इस सफलता पर उनके घर पर बधाइयां और शुभकामनाएं देने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों का तांता लगा हुआ है, अनिकेत बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है,

error: