हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के नतीजे कल आएंगे, सुबह 8:00 से काउंटिंग का काम शुरू होगा, सुरक्षा की दृष्टि से नैनीताल रोड को zero जोन घोषित किया गया है, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना के लिए यातायात व्यवस्था, रूट प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था के देखते हुए डायवर्जन प्लान दिनांक 04.06.2024 (मंगलवार) की प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक लागू रहेगा,

1:तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त वाहन तिकोनिया चौराहे से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से होते हुए काठगोदाम की तरफ जायेंगे।

2:पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले व रामपुर रोड/बरेली रोड को जाने वाले समस्त वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड होते हुए बरेली रोड/ रामपुर रोड को जायेंगे।

3: पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले व कालाढुंगी रोड को जाने वाले समस्त वाहन कॉलटैक्स तिराहा/ हाईडिल से डायवर्ट होकर पंनचक्की तिराहे होते हुए लालडांट तिराहे से कालाढुंगी रोड की और जायेंगे।

4:पनचक्की तिराहे से दोनहरिया की ओर आने वाले समस्त दुपहिया /चौपहिया वाहन पानी की टंकी से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

5:समस्त भारी वाहन लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 मतगणना के दृष्टिगत दिनांक 04.06.2024 को समय प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रतिबन्धित क्षेत्र नैनीताल रोड में प्रवेश नहीं करेंगे।

error: